अपनी कमज़ोरी को तु चेहरे पर दिखाए यह कोई मेला नहीं है |
अपने पर विश्वास रख इन आँखों को सपना सजाने दे |
अपने चेहरे को तु ज़रा मुस्कुराने दे ||
ज़िन्दगी की राह में कही खो गया है तु |
उस से थक हार कर कही सो गया है तु |
आज उन घमो को ज़रा तु भूल जाने दे |
अपने चेहरे को तु ज़रा मुस्कुराने दे ||
ना चाहते हुए अब यह दिल डरने लग गया है |
ना जाने क्यू अब यह सभी से लड़ने लग गया है |
दो पल की ज़िन्दगी का आराम कर तू इसे संभल जाने दे |
अपने चेहरे को तु ज़रा मुस्कुराने दे ||
Gripping! Well done :)
ReplyDelete